Diwali 2020: दिवाली की रात इस जगह दीया जलाना जरूरी, कर्ज से मिलेगी मुक्ति | Boldsky

2020-11-13 16

14 नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी. ऐसे तो दिवाली पर पूरे घर में दीप जलाए जाते हैं लेकिन दिवाली पर कुछ जगहों पर दीप जरूर जलाई जानी चाहिए. दिवाली पर इस साल 17 साल बाद सर्वार्थ सिद्धि योग पड़ रहा है. इससे पहले 2003 में ऐसा शुभ संयोग बना था. आज हम आपको बताएगे कि घर में कहां-कहां दीया जलाना शुभ होता है और घर में बरकत आती है.

#Diwali2020 #DiwaliKeLiyeDiyaKaiseSajaye

Videos similaires